डीएम ने मत्स्य विकास की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का दिया निर्देश

बलिया : प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में योजना के तहत संचालित परियोजनाओं के लाभार्थियों के चयन व जिले की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन पर चर्चा हुई। मत्स्य विभाग की समस्त योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि मछली पालन के क्षेत्र के रोजगार की अपार सम्भावनाओं के दृष्टिगत मत्स्य विकास के जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो, ताकि पात्र व इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि स्टेयरिंग कमेटी में जो भी सदस्य है, अपने दायित्व की जानकारी रखें। योजना की प्रगति पर स्वयं भी नजर रखें। ग्रामसभा व अन्य मत्स्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य पालन के लिए पहले वर्ष निवेश व मत्स्य बीज बैंक की स्थापना क लिए निवेश योजनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ डॉ जयंत कुमार, डीपीओ केएम पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी थे।

Leave a Comment