उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा आचार्य परशुराम चतुर्वेदी स्मृति समारोह का 25 व 26 जुलाई को होगा आयोजन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा आचार्य परशुराम चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन दिनांक 25 व 26 जुलाई, 2023 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से हिन्दी भवन के निराला सभागार में किया जा रहा है। संत साहित्य पर केन्द्रित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्माननीय अतिथि के रूप में डॉ० सूर्यप्रसाद दीक्षित (लखनऊ). डॉ० हरिशंकर मिश्र (लखनऊ), डॉ0 सुधाकर अदीब (लखनऊ), डॉ० उमापति दीक्षित (आगरा), श्री असित चतुर्वेदी (लखनऊ) डॉ० अहिल्या मिश्र (हैदराबाद), डॉ० सुमनलता रुद्रावला (हैदराबाद). डॉ० जशभाई पटेल (गांधीनगर) डॉ० सोमा बन्योपाध्याय (कोलकाता), डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय (नागपुर) पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ0 अमिता दुबे ने दी।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]