डीएम ने रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण के कार्य का किया निरीक्षण

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को रामलीला मैदान में होने वाले कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के एई से वहां होने वाले चैत्र रामलीला और दशहरे के रामलीला के बारे में पूछा तो पता चला कि दशहरे का रामलीला 1 महीने आयोजित होता है। इसके बाद उन्होंने रामलीला भवन के खाली मैदान को समतलीकरण कराकर थोड़ा ऊंचा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता से रामलीला मैदान के मेन गेट को मंदिर जैसा डिजाइन करने का निर्देश दिए। उन्होंने रामलील रामलीला में भाग लेने वाले पात्रों और जनता के लिए अलग-अलग शौचालयो के निर्माण करने के साथ ही चहारदीवार पर ग्रिल लगाने के निर्देश दिए।

Leave a Comment