बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग अभियान (01जुलाई से 31 जुलाई) एवं दस्तक अभियान (17 जुलाई से 31 जुलाई तक) और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई हेतु विभिन्न विभागों के कार्य एवं दायित्व के निर्धारण से संबंधित जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम ,तहसील और ब्लॉक स्तर पर व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाते हुए मलेरिया एवं डेंगू से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने जिला अस्पताल ,सीएचसी एवं पीएचसी में भी जागरूकता अभियान चलाकर साफ सफाई के निर्देश।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग की खराब प्रगति पर जिला कृषि अधिकारी चिट्ठी जारी करने का निर्देश दिया और आगे लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जो अधिशासी अधिकारी बैठक में नहीं आए थे उनका स्पष्टीकरण लेने का निर्देश है। बांसडीह और रसड़ा में खराब स्थिति पर जाने पर उन्होंने इन ब्लॉकों की मानिटरिंग करने का निर्देश दिया और काम में बेहतरी लाने एवं फीडबैक देने को कहा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ और शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों को जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर फागिंग और एंटी लारवा एक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इस अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री साथ में अवश्य भ्रमण करें। उन्होंने कुष्ठ रोग, फाइलेरिया और काला ज्वर जैसे लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।दस्तक अभियान के तहत उन्होंने बताया कि फाइलेरिया और टीवी के रोगियों के आंकड़े आशा और संगिनी के माध्यम से ई- कवच पोर्टल पर अपलोड होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य औसत से खराब प्रदर्शन करने वाले विभाग के अधिकारियों को लिखित पढ़त में चिट्ठी जारी किया जाए, इनकी वजह से जिले की रैंकिंग खराब हुई है। इस बैठक में सी डी ओ प्रवीण वर्मा, एडीएम डीपी सिंह और सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।