योग करिये और निरोग रहिये साथ ही नशे से दूर रहिये – कौशल किशोर

लखनऊ : आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार में राज्यमंत्री कौशल किशोर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको मिलकर योग को परंपरा व चलन में लाना है । हमारी दैनिक क्रियाओं में योग अनिवार्य रूप से आ जाए, तो हम निरोगी तो रहेंगे और हमारी इम्यूनिटी पॉवर व इच्छाशक्ति भी मजबूत होगी।

कौशल किशोर आज नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने मलीहाबाद की विधायक जय देवी कौशल तथा अन्य गण्यमान्य लोगों व आम जनता के साथ योग, प्राणायाम व ध्यान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का रास्ता दिखाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप हम सबको मिलकर विकसित, आत्मनिर्भर व नशा मुक्त भारत बनाना है। उन्होने कहा कि हम सभी लोग “हर घर-आंगन योग” का संकल्प लेकर जाएं तथा अपने संपर्क में रहने वाले हर व्यक्ति को योग व प्राणायाम करने के लिए प्रेरित करें। हमें अपने देश के लोगों की औसत आयु बढ़ानी है, तो योग को अपनाया जाना बहुत जरूरी है। कौशल किशोर ने मोटे अनाजों (श्री अन्न) का सेवन करने, प्राकृतिक खेती करने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा नशे की लत को छोड़ने की आम जनता से अपील की। उन्होंने काकोरी कांड के शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सागर सैनी एवम योग प्रशिक्षिका प्रियंका दीक्षित के द्वारा लोगों को योग अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर नवीन चन्द्र के अलावा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डा0 राकेश वर्मा के साथ डा0 राजेश कुमार, डा0 विमलेश आदि सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment