जे एन सी यू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में बुधवार को नौवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नीरज शेखर, माननीय सांसद, राज्यसभा ने कहा कि योग से जटिल एवं असाध्य बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नित्यचर्या में 45 मिनट योगाभ्यास के लिए देना चाहिए इससे शरीर एवं मन स्वस्थ, सजग एवं सतर्क रहते हैं।कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि योग के विभिन्न आयाम हैं।योग शब्द का सामान्य अर्थ जोड़ना भी कई तरह से घटित हो सकता है। जैसे एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं वैसे ही हम सबके सामूहिक प्रयत्नों से योग हर घर आँगन तक पहुँचेगा।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री सत्यार्थ प्रकाश तिवारी द्वारा योग के विभिन्न पहलुओं आसन, प्राणायाम, ध्यान आदि के बारे में सारगर्भित व्यक्तव्य दिया गया। विवि के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के प्राध्यापक डॉ. अखिलेश यादव द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन आदि आसन तथा नाड़ीशोधन, भ्रामरी, शीतली आदि प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि स्वागत निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव एस. एल. पाल ने किया। इस अवसर पर परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण डॉ. अजय चौबे, डॉ. लाल विजय सिंह, डॉ अमित सिंह शैलेन्द्र सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ विनीत सिंह, प्रो. साहेब दूबे, प्रो. फूलबदन सिंह, प्रो. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. संदीप यादव सहित अन्य प्राध्यापक गण एवं परिसर के कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment