निषाद राज के किले से मस्जिद नहीं हटाई गई तो लाखो लोगो किले पर पहुंचकर मस्जिद को गंगा में फेंक देंगे – मत्स्य मंत्री

बलिया : योगी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने सरेआम एक बार फिर चेतावनी दे डाली। संजय निषाद ने कहा कि लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद को फलने फूलने का मौका नहीं दिया जाएगा। मंत्री ने यहाँ तक ऐलान करते हुए कहा कि भगवान राम के सीने पर अब मस्जिद नहीं रहेगा। रामनवमी तक निषाद राज के किले पर से मस्जिद नहीं हटाई गई तो लाखो लोग किले पर पहुंचकर मस्जिद को गंगा में फेंक देंगे। इनके समाज मे मस्जिद को लेकर बड़ी गुस्सा है। वह उनको कब तक रोक पाएंगे। अगर रामनवमी तक मस्जिद नही हटी तो उनके समाज के लाखों लोगों मस्जिद तोड़कर नदी में फेंक देंगे। समाज के साथ हमेशा मैं खड़ा हूँ।

Leave a Comment