बलिया : सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी बलिया ने बताया है कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ०प्र० के निर्देर्शानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया, द्वारा दिनांक 19.06.2023 को विधान सभा बैरिया के अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर मुरलीछपरा के प्रांगण में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में नान टेक्निकल तथा टेकनिकल क्षेत्र की तीन कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी जिनमे जी०फोर0एस सिक्योरिटी सल्युसन नई दिल्ली । ( कार्य क्षेत्र – सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश ) पद – सिक्योरिटी गार्ड, लम्बाई 170 से०मी०, उम्र 18 से 35 वर्ष योग्यता- 10वी पास वेतन 16000 तथा हेमराज इण्टरप्राइजेज ( जय भारत मारूति ) अहमदाबाद, गुजरात पद – मशीन आपरेटर, योग्यता- 10वी, 12वी, एवं आई०टी०आई० पास उम्र 18 से 35 वर्ष वेतन 15000 ,गीगा कार्पसोल (इनयन्त्रा टेक्नोलाजी प्रा०लि०) पूणें, महाराष्ट, पद ट्रेनी मशीन आपरेटर, क्वालिटी चेकर, योग्यता- 10वी, 12वी, आई0टी0आई0, डिप्लोमा उम्र 18 से 35 वर्ष एवं वेतन 15500 रू० है।इस रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेवसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराकर इस रोजगार मेला में प्रतिभाग कर नौकरी प्राप्त सकतें है।
विशेषज्ञ / प्रशिक्षक के लिए 13 दिसम्बर तक करें आवेदन
Ballia Xpress
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
Ballia Xpress
[adsforwp id="47"]