बलिया : मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया है कि जनपद में आयुष ग्राम डुमरी के गांधी चबूतरा (चिलकहर)/चंद्रशेखर पार्क बलिया में योग सप्ताह का आयोजन 15 से 21 जून तक प्रत्येक दिवस प्रातः 06 से प्रातः 08 तक आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताये जैसे संगोष्ठी, भाषण, चिकित्सा शिविर एवं जनजागरण इत्यादि सम्मिलित है। प्रत्येक दिवस विभिन्न योग संस्थाओं द्वारा योग कराया जाएगा एवं चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
योग सप्ताह तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित है। जिसमें 15 जून को योग सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जनजागरण एवं पतंजलि योग समिति संस्था द्वारा योगाभ्यास होगा। 16 जून को योग एवं आयुर्वेद पर आधारित प्रतियोगिताएं आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा योगाभ्यास, 17 जून को योग एवं आयुर्वेद पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन, हार्ट फुलनेस इन इंस्टिट्यूट संस्था द्वारा योगाभ्यास, 18 जून को आशु भाषण, यूपी नेचुरोपैथी एंड योगा संस्था द्वारा योगाभ्यास, 19 जून को संगोष्ठी ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा योगाभ्यास, 20 जून को योग एवं आयुर्वेद पर आधारित कविता पाठ योग वैलनेस सेंटर अखार के योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास एवं 21 जून को योगा प्रमाण पत्र वितरण कार्य, योग समापन समारोह पतंजलि योग समिति संस्था द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा।