बलिया –
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को अस्थायी बाल गृह चन्द्रशेखरनगर व राजकीय बालगृह फेफना का औचक निरीक्षण किया। दोनों जगह मौजूद बच्चों से वहां की सुविधा संबंधी जानकारी लेकर सत्यापन किया। निर्देश दिया कि इन बच्चों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। खास तौर पर ठंड में इनको लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए।राजकीय बालिका गृह फेफना पर गए तो वहां करीब एक दर्जन बच्चे थे। सभी बच्चों से बातचीत कर उनका पता जानने का प्रयास किया।
उन्होंने अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कोशिश यही हो कि जो बच्चे बोलते हों और अपने माता-पिता का नाम बता रहे हैं कम से कम उनको उनके घर पहुंचाने का प्रयास किया जाए। शिक्षा सम्बन्धी जानकारी ली तो एक बच्चे ने अपनी शानदार पेंटिंग दिखाई। इस पर डीएम खुश हुए और बच्चे की पीठ थपथपाई। कहा कि इनकी बेहतर शिक्षा के लिए प्रबन्ध किया जाए। किचन का निरीक्षण करने के बाद बच्चों के बेडरूम में गए और वहां की व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि मीनू के हिसाब से ही बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता रहे। यह पुनीत कार्य है, इसलिए इसमें थोड़ी भी लापरवाही ना हो तो ही बेहतर होगा। निरीक्षण के दौरान प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर, जेपी यादव आदि साथ थे।