हर घर कैमरा अभियान सफलता पूर्वक हुआ सफल

लखनऊ : कृष्णा नगर कोतवाली अंतर्गत सी एम एस चौकी प्रभारी अनीश कुमार सिंह द्वारा चलाया गया हर घर कैमरा अभियान जिसमे चौकी अंतर्गत आने वाले सभी सम्भ्रांत जनों को आमंत्रित कर क्राइम को कन्ट्रोल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जीससे की वारदात करने वाले को आसानी से पकड़ा जा सकें और क्राइम को कन्ट्रोल किया जा सके कैमरे लगाने के तमाम लाभान्वित बातों पर चर्चा हुई जिसमें कमरा लागने से होने वाले फायदों को बताया गया चौकी प्रभारी ने कैमरों की विशेषता के बारे मे सम्भ्रांत जनों को जागरूक किया जससे की होने वाली घटनाओं को नियंत्रित किया न सके और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।

Leave a Comment