जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय के टेबलवार लिपिकों को दी नसीहत

बलिया –

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने टेबलवार कर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। नसीहत देते हुए कहा कि कार्यालय में आने वाली हर आम जनता का काम आसानी से होना चाहिए। परेशान करने या किसी प्रकार के पैसे की मांग की शिकायत मिली तो सम्बंधित कर्मी कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे। अभिलेखागार में निरीक्षण के दौरान कहा कि जो महत्वपूर्ण व स्थाई रूप से रखने वाले अभिलेख हैं उनके अलावा बहुत पुराने समय से रखे गए अभिलेखों के विनष्टीकरण की कार्यवाही करें।

हर रोज की तरह अपने कार्यालय में जन समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने अचानक अपने कार्यालय के सभी टेबलों की तरफ रुख कर दिया। सभी टेबल पर गए और लिपिकों को निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले हर एक व्यक्ति का काम सुगमता से होना चाहिए। अगर उचित व्यवहार नहीं करने या किसी प्रकार की गलत धनराशि के डिमांड की शिकायत किसी भी कर्मी की मिली तो यह अक्षम्य होगा और कड़ी कार्रवाई होगी। अभिलेखागार में सैकड़ों वर्षो से पड़ी पुराने अभिलेखों को देख उन्होंने कहा कि इनमें जो महत्वपूर्ण है और अस्थाई रूप से रखने वाले हैं, उसके अलावा अन्य अभिलेखों को नियमानुसार विड (विनष्ट) की कार्रवाई कराएं।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]