पुलिस ने 17 लाख की हरियाणा ब्रांड निर्मित अवैध शराब को ट्रक सहित किया बरामद

मुरादाबाद –

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना मंझोला पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने जीरो पाईन्ट से हरियाणा ब्रांड की शराब से भरा ट्रक बरामद किया जिसमें 437 पेटी हरियाणा पाई गई , थाना मंझोला पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना की।

पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब की धड़पकड़ जारी है उसी को लेकर पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और आज मुरादाबाद मंझोला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ तब लगी जब 437 पेटी अवैध शराब हरियाणा ब्रांड की बरामद की गयी है , जो कि हरियाणा से बिहार जा रही थी ।जीरो पॉइन्ट पर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की शराब भरा ट्रक पकड़ लिया जिसमे शाने पुत्र मुन्नू निवासी कुंदरकी, शावेज पुत्र लक्ष्मण निवासी चंदौसी को एक ट्रक ओर 437 पेटी के साथ गिरफ्तार किया है दो अभियुक्त अहसान पुत्र नामानुम निवासी बहजोई , वाहिद पुत्र रफीक निवासी बदायूं अभी पुलिस की पकड़ से बाहर चाल रहे है पुलिस तलास में जुटी हुई है पकड़ी गयी शराब हरियाणा से बिहार जा रही थी ।

Leave a Comment