लखनऊ : पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों के कतिपय चिन्हित ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत गेटवे पोर्टल, पी.एफ.एम.एस. एवं जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से प्रदत्त नागरिक सेवाएं आदि की जानकारी हेतु 01 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 09 मई, 2023 से किया जा रहा है जिसका समापन 22 जुलाई, 2023 को होगा। यह प्रशिक्षण 50-50 प्रतिभागियों का दो बैचों में कराया जा रहा है। सत्र के विषयों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा कम्प्यूटर लैब में दी जा रही है।
प्रतिभागियों द्वारा सहजरूप से कम्प्यूटर पर संबंधित विषय के पोर्टल को खोलकर जानकारी प्राप्त की जा रही है। आज दिनांक 16.05.2023 को जनपद बाराबंकी के पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित कर कहा कि प्रशिक्षण के विषयों की जानकारी पूरी एकाग्रता एवं तन्मयता से प्राप्त करें एवं कोई भी सवाल संबंधित प्रशिक्षक से बिना किसी संकोच के अवश्य पूछे जिससे की वह जब प्रशिक्षण प्राप्त कर के जाए तो उनको आयोजित सत्रों के विषयों का पूर्ण ज्ञान हो एवं वह अपना कार्य पूर्ण दक्षता से कर सकें। अब तक 12 जनपदों यथा औरैया, भदोही, आजमगढ़़, चित्रकूट, बहराइच, बलिया, कासगंज, महोबा, बलरामपुर, बांदा, जालौन एवं बाराबंकी के कुल 449 पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है।