लखनऊ : सिंचाई एवं जल संसाधान विभाग द्वारा प्रोजेक्ट स्टीमेट फॉर रिकन्सट्रक्शन ऑफ क्रास रेगुलेटर कम बीआरबी एट किमी 13.480 (बंजारपुर) एण्ड बीआरबी एट 3.200 किमी0, 4.730 किमी0, 9.580 किमी0, 21.520 किमी0 ऑफ मान्ट ब्रांच कैनाल की परियोजना हेतु 600 लाख के सापेक्ष 512.80 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस सम्बंध में सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिये गये हैं कि परियोजना हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर नियमानुसार सेंटेज चार्ज एवं लेबर सेस का भुगतान तथा व्यय प्रबंधन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के सम्बंध में विभाग द्वारा समय- समय पर जारी निर्देशों का विशेष रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। परियोजना में कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता एवं समय से पूर्ण कराया जाना मुख्य अभियंता द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।