बहराइच : स्थानीय सेन्ट पीटर इण्टर कालेज नानपारा में आई सी एस सी बोर्ड का परीक्षा फल घोषित होते ही बच्चो एवम अभिभावकों द्वारा परीक्षा फल देखते ही उत्सव जैसा माहौल हो गया।हाई स्कूल के मेधावी छात्र नैतिक श्रीवास्तव को 99.2% अंक पाकर प्रथम स्थान , दूसरे स्थान पर शकील को 98.8% एव तृतीय स्थान इफरा कबीर को 98.2%,जान्हवी वर्मा को 91.8%,सगुन मित्तल को 91.6%,सास्वत झा को 95%, आदित्य द्विवेदी को 94.8%, अर्पिता शुक्ला को 94%,अनुभव गुप्ता को 93%,धैर्य प्रताप सिंह को 93.2%,अनुभव गुप्ता को 93%,जान्हवी वर्मा को 91.8%,सगुन मित्तल को 91.6%,हर्षिता को 91.6%, अंक प्राप्त करके माता पिता और विद्यालय का नाम रौशन किया।
आई कि एस सी बोर्ड की इण्टर मीडिएट परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान देवांशु मिश्रा को 94%,दृतीय स्थान पर अंश चौधरी को 93%, अक्षतं अग्रवाल व अनमता मतलूब को 92.75%अंक पाकर तृतीय स्थान के साथ साथ पल्लवी तिवारी को 92%,ऋषभ श्रीवास्तव को 91.75%,मोहम्मद याहिया शफी को 90% एवम अनुष्का सिंघानिया को 89.5% अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को सेन्ट पीटर इण्टर कॉलेज के फादर ओसवाल्ड मढ़था ने बधाई दी।विद्यालय की हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नैतिक श्रीवास्तव के पिता रवि श्रीवास्तव माता आरती श्रीवास्तव एवम बहन नियति श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन व बधाई दी।