नगर निगम लखनऊ के शारदा नगर द्वितीय वार्ड की पार्षद प्रत्याशी द्रौपदी रावत ने दर्ज कराई जीत

लखनऊ : नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान को लेकर बीती चार तारीख से लोगों में बने शंशय पर शनिवार को विराम लग गया।प्रथम चरण में हुए मतदान के परिणाम मतगणना के बाद घोषित हुए तो भाजपा समर्थित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

भाजपा के जीते हुए पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट में शारदानगर द्वितीय वार्ड से द्रौपदी रावत ने भी भारी मतों से निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की निशा रावत को 38 सौ से अधिक वोटों से शिकस्त दे दी। शारदा नगर द्वितीय वार्ड में जोड़ी गई नयी कालोनियों के मतदाताओं का रुझान किस तरफ है ये जानना मुश्किल था और चुनौती भी थी।ऐसे में समाजसेवी बब्लू तिवारी ने द्रौपदी रावत के समर्थन में कमर कसी और चुनावी दंगल में द्रौपदी रावत के प्रचार प्रसार की कमान सम्भाली। बब्लू तिवारी की मेहनत ने अपना रंग दिखाया और द्रौपदी रावत ने अपनी भारी मतों से विजय दर्ज करवाई।

Leave a Comment