गोंडा –
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कृषि बिल के विरोध में जुलूस निकाले व कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए ज्ञापन दिया ।वही कर्नलगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहां समाजवादी पार्टी इस किसान आंदोलन के प्रथम दिन से मांग कर रही है । जो तीनों कृषि बिल किसानों के हित के विरोध में है उनको तत्काल सरकार वापस ले पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि इसके पहले हम कोई समझौता नहीं करेंगे वहीं पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने स्वयं वहां पर पोस्टर व होल्डिंग लगवाई है यह सरकार किसानों को खालिस्तानी बता रही है किसान के बच्चे सरहद पर शहीद हो रहे हैं और सरकार कह रही है खालिस्तानी है। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रिपब्लिक भारत व जी मीडिया पूरी तरह सरकार के हाथ में बिक चुकी है ।