कृषि अध्यादेश के विरोध में किसान मंच ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

सीतापुर –

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसान मंच सीतापुर द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सीतापुर को सौंपा गया ज्ञापन से पूर्व किसान मंच के द्वारा सीतापुर जिला अधिकारी कार्यालय परिसर मे मौजूद धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश प्रवक्ता सचेन्द्र दीक्षित ने कहा कि यह सरकार पूँजीपतियो को बढावा देने का काम कर रही है । जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज किसान अपनी मांगों को लेकर सडकों पर उतरने को मजबूर हैं , लेकिन फिर भी यह गूँगी बहरी सरकार किसानों का दर्द तक सुनने को तैयार नहीं है। जिला संगठन मंत्री दिनेश शुक्ला ने कहा कि यह सरकार जब तक इन काले अध्यादेश को वापस नहीं लेती तब तक किसान यूं ही सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करता रहेगा इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सचेन्द्र दीक्षित जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह जिला संयोजक जितेंद्र मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर इस्लामुद्दीन अंसारी जिला संगठन मंत्री दिनेश शुक्ला सहित मंच के अन्य पदाधिकारी व क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment