बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के अगगरसंडा में स्थित सनबीम स्कूल की बच्चों से भरी बस बुधवार की दोपहर असंतुलित होकर पलट गई। जिसमे लगभग 15 बच्चों को मामूली चोटे आई । दोपहर में जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चों से भरी बस बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्कूल से निकली। अभी वह स्कूल बाहर निकली ही थी अचानक असंतुलित होकर पलट गयी। बस पलटते ही वहाँ चीख पुकार मच गयी।ग्रामीणों व स्कूल कर्मचारियों की मदद से घायल बच्चों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सको ने सभी बच्चों का उपचार किया। स्कूल की बस पलटने की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए।
विशेषज्ञ / प्रशिक्षक के लिए 13 दिसम्बर तक करें आवेदन
Ballia Xpress
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
Ballia Xpress
[adsforwp id="47"]