बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार सुरेमनपुर गोपालनगर गांव की बस्ती में आग लगने से हुए नुक़सान के बाद गाँव में पहुँचे। उन्होंने अग्निपीड़ितों से मिलकर उनकी पीड़ा को सुनी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। सभी पीड़ितों को सरकार की तरफ से हर सहायता मुहैया कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा को निर्देश दिया कि गांव वालों को प्रशासन की तरफ से हर सुविधा दी जाए। साथ ही आपदा प्रबंधन की ओर से सहायता मुहैया कराई जाए। रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से भी राहत सामग्री गांव वालों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव वालों को राहत सामग्री, बिजली, पानी और भोजन की व्यवस्था की जाए। जिन लोगों के आधार कार्ड और पासबुक जल गए हैं उनके अंगूठे के निशान के माध्यम से फिर से आधार कार्ड और पासबुक जारी किया जाए, ताकि उन्हें राहत राशि दी जा सके।