जिलाधिकारी ने किया नामांकन कक्षों का निरीक्षण

बलिया : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन के पहले दिन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर के साथ तहसील बलिया नगर और रसड़ा के नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से वहां की व्यवस्था की जानकारी ली। बलिया नगर के रिटर्निंग अधिकारी प्रशांत नायक को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कक्षों की साफ-सफाई रखी जाए साथ ही नामांकन करने वाले लोगों के पानी की व्यवस्था की जाए और सभी कक्षों के सामने नामांकन संख्या अवश्य लिखी जाए।

तहसील रसड़ा में नामांकन कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर सदानंद सरोज से नामांकन से संबंधित जानकारी ली।

Leave a Comment