बलिया : उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोनाडीह स्थित मां भवानी नव दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में दर्शन किया और मंगल कामना की। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। मंदिर को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंदिर प्रांगण में हरिशंकरी पौधे का रोपण किया। उन्होंने बताया कि यह मंदिर और भव्य बनाया जाना चाहिए, क्योंकि यहां पर मेला लगता है और साथ में लोग अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराते हैं, जिनमे मुंडन विवाह आदि कार्यक्रम शामिल हैं। अतः इस मंदिर को और बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही मंदिर पर आने जाने के लिए रोड की अच्छी व्यवस्था हो।
फुटबॉल खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
इस दौरान मुख्य सचिव ने जूनियर हाई स्कूल सोनाडीह की फुटबॉल टीम की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। उनके कोच प्रेम प्रेमचंद यादव और राम प्रकाश ने बताया कि बच्चियां राष्ट्रीय स्तर की गोल्ड मेडलिस्ट है। इस अवसर पर जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, डीपीआरओ आदि उपस्थित थे।