बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में आज दिनांक 06/04/2023 को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद न्यायालय बलिया के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.05.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। जिसका संचालन नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के द्वारा किया गया।
उक्त बैठक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या- 03 /नोडल अधिकारी लोक अदालत बलिया एवं नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.05.2023 को, अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें।
उक्त बैठक में सुश्री शाम्भवी यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0, श्रीमती तपस्या त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्रीमती कविता कुमारी सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी, श्री विराट मणि त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री आशीष थिरानिया सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, श्री राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ सिविल जज (जू0डि0) रसड़ा, श्री प्रवीण कुमार प्रियदर्शी अपर सिविल जज (जू0डि0), श्री चन्दन सिंह सिविल जज (जू0डि0)/एफ.टी.सी. बलिया एवं श्री अनिल कुमार मिश्र विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया उपस्थित रहे।