लखनऊ : डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम समन्वयक डॉ० राशी कृष्ण सिन्हा के दिशा-निर्देश में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० डी० बी० सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ देश के प्रति सेवा एवं सामाजिक सहयोग की भावना का विकास होता है।
दिनांक 23 से 29 मार्च 2023 तक चलने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ प्रतिदिन योगाभ्यास के साथ होता था एवं दोपहर में प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाता था। इस सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, क्षय मुक्ति ,नशा मुक्ति, यातायात के नियम, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिलाओं से संबंधित कानून एवं न्याय आदि विषयों पर व्याख्यान देकर जागरूक किया। प्रतिदिन सभी स्वयंसेविकाओं द्वारा अलग-अलग जगह जैसे विद्यालय प्रांगण, जंगली देवी मंदिर, हर्बल पार्क व गांव फतेहगंज में जागरूकता रैली निकालते हुए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान भी किया एवं पोषण पोटली का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे पोषण से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, स्वच्छता से संबंधित नारा लेखन प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत-गायन प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता रहा, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ० राशी कृष्ण सिन्हा द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ० अंजली सिंह, डॉ० पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ० निशान्त भोला, डॉ० सुनीता शर्मा, बृजेन्द्र मिश्रा, साध्वी, रिचा, ज्योति, निलोफर, रजत, आदर्श, जूही, राजीव, सूरज, अनामिका, साहिल आदि भी मौजूद रहे।