बलिया : राजीव कुमार यादव,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बलिया ने बताया है कि दिनांक 21 मार्च, 2023 के क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अन्य पिछड़ा वर्ग ( अन्य पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद के सम्बन्धित छात्र धनराशि के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ आ रहे है अथवा छात्रों द्वारा उच्च स्तर पर दूरभाष पर वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु सम्पर्क स्थापित रहे है।
इस सन्दर्भ में जनपद के समस्त प्रधानाचार्य / प्राचार्य / छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति के वितरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस योजनान्तर्गत जिन छात्र / छात्राओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत छात्रवृति हेतु आवेदन किया गया है तथा पात्र है, उनको मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति वितरण की कार्यवही 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर ली जायेगी।