अपने कार्यालय के पूर्व बजट को 20 मार्च तक कोषागार में कर दे अवश्य जमा

बलिया : जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित करते हुए मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि अपने कार्यालय के समस्त देयक जिसके सापेक्ष पूर्व में बजट प्राप्त हो चुका है, वे 20 मार्च तक अवश्य प्रस्तुत कर दें, अन्यथा 21 मार्च से उन्हीं लोगों को प्राप्त किया जाएगा। जिनका बजट 20 मार्च को उपरांत प्राप्त हुआ हो। साथ ही अपने कार्यालय से प्राप्त बजट मिलान 20 मार्च तक कोषागार बजट पटल सहायक से अवश्य पूर्ण करा लें, एवं लंबित देयकों को 25 मार्च तक कोषागार में अवश्य प्रस्तुत करा दिया जाए अन्यथा की स्थिति में आहरण वितरण अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे।

Leave a Comment