जिले के सभी पशु डॉक्टर समस्त गौआश्रय पर जाकर पशुओं का करे उपचार – रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी

बलिया : एवियन इनफ्लुएंजा (ब्लड फ्लू) की रोकथाम निगरानी हेतु गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। साथ ही जिले में स्थित सुरहाताल में विदेशी पक्षी और अन्य जिलों से आने वाली पक्षियों के माध्यम से वायरस आने की संभावना होती है और उस वायरस से अन्य पक्षियों में रोग फैलने की संभावना होती है। उन पक्षियों के बचाव के लिए रोकथाम की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश को निर्देश दिए कि जिले में सभी गौआश्रय पर जाकर जांच करे , और गौआश्रय में जो कमियां हो गुणवत्तापूर्ण ठीक कर लिया जाय। पशुओं की स्थिति में सुधार होनी चाहिए। साथ ही जिले में 26 डॉक्टर तैनात हैं सभी डॉक्टरों को सख्त निर्देश गए दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सभी गौआश्रयो का निरीक्षण कर वहा के सचिव एवं ग्राम प्रधान से मिलकर सभी पशुओं का उपचार कराने को कहा तथा उपचार कर अवगत कराएं, ताकि इसकी समीक्षा किया जा सके। लापरवाही पाए जाने पर डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश एवं समस्त पशु डॉक्टर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]