बलिया में भव्य तरीके से मनेगा विवि स्थापना दिवस , होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

बलिया –

जननायक चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी की स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है। यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो कल्पलता पांडेय ने बताया कि इस बार स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 20, 21 व 22 दिसम्बर को आयोजित होगा। तीनों दिन अलग-अलग अतिथि भी रहेंगे। पहले दिन, यानि 20 दिसंबर को कल्चरल प्रोग्राम, 21 को वेबीनार तथा 22 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम होगा।
तैयारियों की जानकारी देते हुए प्रो पांडेय ने बताया कि 7 दिसंबर से ही जिले के विभिन्न विद्यालयों में कल्चरल प्रोग्राम हो रहे हैं, जो 16 दिसंबर तक होंगे। इसमें गायन, वादन, मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, आदि प्रतियोगिताएं हो रही है। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान तथा दो सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों की प्रस्तुति पहले दिन, यानि 20 दिसंबर को होगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी होंगे

Leave a Comment