बलिया : जिला प्रोवेशन अधिकारी बलिया ने बताया है कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत दिनांक 15.03.2023 को विकास खण्ड पन्दह में ग्रामपंचायत खेजुरी एवं खड़सरा में किशोरी क्लब का गठन किया गया है। गठनोपरान्त क्लब की टीम को ढोलक, कैरम बोर्ड, चेस, लूडो इत्यादि वितरित किया गया एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिये जाने हेतु जानकारी प्रदान किया गया।इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकार श्रीमती पूजा सिंह, जिला समन्वयक श्रीमती निकिता सिंह एवं सुश्री स्मृति सिंह, पूर्व प्रधान, रतसड़ उपस्थित रही।
विशेषज्ञ / प्रशिक्षक के लिए 13 दिसम्बर तक करें आवेदन
Ballia Xpress
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
Ballia Xpress
[adsforwp id="47"]