अलीगढ़ –
थाना टप्पल इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात महिला ने नॉर्मल डिलीवरी के दौरान दो सिर/मुंह, चार हाथ, ढाई पैर, एक शरीर में जुड़े दो धड़ वाले विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे को देखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं व पुरुषों का तांता लग गया है। डॉक्टर के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। लेकिन बच्चे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर हायर सेंटर जेएन मेडिकल के लिए जच्चा-बच्चा दोनों को रेफर कर दिया गया है।
टप्पल के मोहल्ला गंज कस्बा निवासी सगीर की पत्नी शमा को डिलीवरी के लिए कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। शमा की यह दूसरी डिलीवरी हुई है। बीती रात्रि समय करें 2:10 AM बजे शमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो सिर – मुंह, चार हाथ, ढाई पैर, एक शरीर से जुड़े दो धड़ वाले विचित्र बच्चे को जन्म दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी पहली डिलीवरी बताई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह पहला मामला है। स्टाफ नर्स प्रीति ने बताया कि इस तरह की डिलीवरी को पहली बार किया है। यह डिलीवरी नॉर्मल हुई है। जिसको अलीगढ़ जेएन मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। तो वहीं बच्चे को देखने के लिए पहुंचने वाले लोग इसे ईश्वर का करिश्मा मान रहे हैं।