बलिया : जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज ने बताया है कि दिनांक 09.03.2023 को “अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह दिवस” के अवसर पर मा० अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया के ‘निर्देश के क्रम में विकास खण्ड हनुमानगंज सभागार में जागरूकता शीविर कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाओं को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित अधिवक्ता पैनल श्री हंसराज तिवारी के द्वारा विधिक विधिक जानकारी प्रदान किया गया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बार में जानकारी प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित अधिवक्ता पैनल श्री हंसराज तिवारी, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर की टीम एवं सुपरवाइजर, आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही ।