गाजीपुर –
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर में मंगलवार की रात डीजे पर गाना बजाने को लेकर बरातियों और घरातियों में झगड़ा हो गया। विवाद में एक घराती ने दूल्हे के चचेरे भाई से मारपीट कर दी और बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलते ही बारात में अफरातफरी मच गई। इसी दौरान आरोपी भाग निकला। कासिमाबाद के धरवार कलां निवासी राजेंद्र पुत्र रामायण यादव की बारात रसूलपुर गई थी। दूल्हे के चचेरे भाई रोशन यादव ने डांस के लिए अपनी पसंद का गाना लगवाया तो पहले से नाच रहे युवकों ने विरोध किया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर युवकों ने रोशन से मारपीट कर ली। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर सीधे रोशन के सिर में गोली मार दी। घायल रोशन को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।हमलावर की पहचान गोलू यादव, भोलू यादव के रूप में हुई है। वह लड़की पक्ष का रिश्तेदार है। सूचना पाकर एसपी डॉ. ओपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटनाक्रम जाना। एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गोलू यादव व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।