बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने कार्यालय के कक्षों का निरीक्षण किया और सभी पटल पर जाकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके कार्य सम्बन्धी जानकारी ली। परगना कक्ष में साफ-सफाई ठीक से ना होने और रिकॉर्ड रूम की स्थिति ठीक ना होने पर नाराजगी जताते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर सारी व्यवस्था ठीक कर ली जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने न्यायिक अभिलेखागार का निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों का रखरखाव ठीक से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि होली से पहले सभी कक्षो की साफ-सफाई हो जानी चाहिए।