मासिक समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यो को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का दिया निर्देश

देवरिया –

रिपोर्ट – दिलीप भारती

मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन ने कहा है कि सभी अधिकारी विकास एवं निर्माण कार्यो को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें तथा पात्रजनो तक जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें।

मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन के गांधी सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों के निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के साथ पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने आगनवाडी केन्द्रो के निर्माण कार्य को भी समयबद्वता के साथ पूर्ण कराये जाने को कहा। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यो/लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित किये जाने को कहा। उन्होने मनरेगा से कनवर्जन धनराशि से जुडे विभागो को कार्यो को पूर्ण कराये जाने तथा उसका निरीक्षण रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने आई जी आर एस सहित अन्य शिकायती सन्दर्भो का भी निस्तारण शीघ्रता के साथ किये जाने को कहा।
बैठक में एन0आर0एल0एम0, ग्रामीण पेयजल, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, विधुत, आई0सी0डी0एस0, स्वच्छ भारत मिशन, नई सडकों का निर्माण, विधुत विभाग, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि कार्यो की गहन समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होने सोशल सेक्टर की संचालित योजनाओं के लम्बित आवेदन पत्रों का सत्यापन/निस्तारण प्राथमिकता के साथ खण्ड विकास अधिकारियों को किये जाने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सी0एम0ओ0 डा0आलोक पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 कमल किशोर, अशोक चैधरी, डी0एस0टी0ओ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, मृत्युजन्य चतुर्वेदी,सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण, अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी/कर्मचारी, खण्ड विकास अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment