मुख्यमंत्री मनोहर लाल केoआरo केo के तीन रक्तदूतों का करेंगे सम्मान

वाराणसी : काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के 3 रक्तदूतों को करनाल हरियाणा में होने वाले 2 दिवसीय रक्तदान राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड के लिए 162 बार के रक्तदानी प्रदीप इसरानी, 66 बार के रक्तदानी राजेश गुप्ता और 65 बार के रक्तदानी नमित पारिख को दिया जाएगा।

संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख और संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि इस 2 दिवसीय कार्यशाला में भारत के हर प्रदेश से रक्तदूतों को बुलाया गया है। वाराणसी में काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब से 3 सदस्यों का चयन किया गया है। बधाई देने वालो में सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन और के आर के के मुख्य संरक्षक केशव जालान संरक्षक निधि देव अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, धीरज मल्ल, आशीष केशरी, अभिनव टकसाली, अभ्र्ज्योत राय, शिवम गुप्ता मुख्य रुप से है।

Leave a Comment