बलिया : राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने व्यायाम किया तत्पश्चात पूरे विद्यालय की सफाई का कार्य किया । स्वयंसेवक एवं सेविकाएं टोली बनाकर जीराबस्ती गाँव मे गए तथा वहां पर स्थित शिव मंदिर एवं अन्य मंदिरों की साफ सफाई का कार्य किया। आज बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सुनील कुमार यादव थे ।
उन्होंने शिविरार्थियों को भारत सरकार के जागरूकता कार्यक्रम- फाइलेरिया मुक्त बलिया के कार्यक्रम से परिचय कराया । साथ ही, उन्हें फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खिलवाई। बौद्धिक सत्र के दूसरे वक्ता टीडी कॉलेज में समाजशास्त्र के प्राध्यापक डा.अनिल कुमार रहे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं प्रभाव पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डा सुनील कुमार यादव एवं उनके सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी डा अनिल सिंह, डा शिवनारायण यादव, डा राजीव शुक्ला, डा अवनीश पांडेय, अमित सिन्हा, डा दुर्गा सिंह आदि उपस्थित रहे।