लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की है। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में उन्होंने कहा है कि आदिदेव भगवान शिव शंकर भारतीय संस्कृति में सर्वाधिक पूज्य एवं अराध्य देव हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिव जी के साथ देवी पार्वती की शादी हुई थी।
इस उपलक्ष्य में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। भगवान शिव को समर्पित यह प्रमुख पर्व है। इस दिन शिवभक्त एवं श्रद्धालु व्रत उपवास रखकर शिवजी की उपासना करते हैं। महाशिवरात्रि का पर्व सत्यम शिवम सुन्दरम का प्रतीक है।पर्यटन मंत्री ने इस पर्व को पूरी श्रद्धा एवं पारम्परिक ढंग से मनाने की कामना करते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन किये जाने की भी अपील की है।