लखनऊ : मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लखनऊ जनपद के उत्तरी विधानसभा में 21 फरवरी, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन लखनऊ विधायक डॉ0 नीरज बोरा द्वारा किया जायेगा।
आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि वृहद रोजगार मेला में 20 से अधिक कम्पनियाँ के सापेक्ष लगभग 2000 रिक्तियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार देने वाली कम्पनी में वेतन 8000 से 18000 रूपये तक पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। जिनकी शैक्षिक योग्यता केवल हाईस्कूल अथवा केवल इण्डरमीडिएट अथवा केवल आई0टी0आई0 अथवा केवल डिप्लोमा अथवा केवल स्नातक, अथवा केवल परास्नातक अथवा केवल कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रमुख कम्पनियाँ अशोक लेलैण्ड, जॉनसन लिफ्ट, एल0 एण्ड टी0, कोकाकोला, कृष्णा मारूति लि0, टेकमट इण्डिया एवं पेटीएम सहित 20 से अधिक कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेला प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ होगा। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में पहुँच कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।