जालौन –
एक युवती के साथ युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच करा उसी लड़के से शादी कराने की गुहार लगाई है।
बतादे कि पूरा मामला जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली एक छात्रा ने आज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पिछले 3 वर्ष से प्रेम प्रसंग कॉलेज में साथ मे पढ़ने वाले शिवम नाम के युवक से चल रहा था और शिवम ने उससे शादी करने का बादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये। लेकिन अब शिवम शादी करने से मना कर रहा है और 7 लाख रुपये की मांग भी कर रहा है।
वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश सिंह ने बताया कि लड़की के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है और पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है ।जिसमे लड़की का 3 साल से शिवम नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी न करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ है पूरे मामले की जांच की जा रही है।