बलिया : महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में अयोजित दो दिवसीय “उमंग” युवा महोत्सव 2023 में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। 10-11फरवरी 2023 को आयोजित युवा महोत्सव में जे एन सी यू के छात्र-छात्राओं ने समूह गायन, एकल गायन, वाद-विवाद, रंगोली, पेंटिंग, काव्य पाठ आदि विधाओं में प्रतिभाग किया, जिसमें विश्वविद्यालय ने समूह गायन, वाद विवाद एवं काव्य पाठ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया l इस उपलब्धि पर जे एन सी यू की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने छात्रों सहित पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामना दीं।
समूह गायन में पंकज, अमरेश, सचिन, अंजलि, अमरजीत ने सामूहिक रूप से द्वितीय स्थान,एकल गायन में अमरजीत सिंह ने द्वितीय स्थान,वाद विवाद में वैभव कुमार द्विवेदी ने द्वितीय स्थान, काव्य पाठ में मनीष सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l रंगोली में अमरेश ने और पेंटिंग में आनंद गुप्ता ने प्रतिभाग किया l सम्पूर्ण प्रतियोगियों का देख रेख टीम मैनेजर डॉ रजनी चौबे एवं डॉ सरिता पांडे के नेतृत्व मे संपन्न हुआ l