नेशनल यूनानी दिवस के अवसर पर नुडवा ने लगाया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ : नेशनल युनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ यूनिट की जानिब से स्वतंत्रता सेनानी मसीह उल मुल्क हाफिज हाजी हकीम अजमल खान की पैदाइश के मौके पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित तिथि दिनांक 11 फरवरी को एक फ्री यूनानी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जॉगर्स पार्क, बसंत कुंज योजना, दुबग्गा में आयोजित हेल्थ कैम्प में भारी संख्या में स्थानीय लोगों का उपचार हुआ और मुफ्त दवाईयां दी गईं। नेशनल युनानी डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी लखनऊ मंडल के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया जिसमें 500 से अधिक मरीजों को फ्री दवा वितरित की गई।

क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ सिराज अहमद अंसारी ने कैंप का उद्घाटन फीता काटकर किया। कैम्प में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मुईद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. एस एस अशरफ, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. अतीक अहमद तथा सचिव सैयद नाज़िर अब्बास दिन भर कैम्प में उपस्थित होकर मरीजों का उपचार किया। डॉ. अब्दुल हकीम मेडिकल ऑफिसर राजकीय यूनानी चिकित्सालय दुबग्गा, डॉ. मोहम्मद वली उल्लाह वरिष्ठ यूनानी चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया।

इस मौके पर नेशनल यूनानी डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने मरीजों की रक्त जांच का भी प्रबंध किया। डॉक्टर पैथ लैब से शुगर, थायराइड, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की मुफ्त जांच कराई गई। सुबह बजे 9:00 से लेकर 1:00 तक चले मुफ्त चिकित्सा शिविर में आसपास के सैकड़ों लोगों ने मुफ्त सुविधा का लाभ उठाया। शिविर में इलाज कराने वालों में रेशमा, मोहम्मद, शकील, कलीमून, निशाद, सुशील, सिराज राजू, महमूद इत्यादि ने नुडवा के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा किया।

Leave a Comment