इटावा : बैंक मैनेजर के अपहरण का प्रयास करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा : एसएसपी संजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को बैंक प्रबंधक का अपहरण का प्रयास करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि 23 जनवरी को सिविल लाइन इलाके के विकास भवन के पास में शिकोहाबाद में पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात व्यक्ति रास्ते में खड़े थे तभी सेंट्रो कार पर सवार होकर तीन बदमाश आए जिन्होंने बैंक प्रबंधक का अपहरण करने की कोशिश की जिसका प्रबंधक ने विरोध किया तो बदमाश प्रबंधक के पास में मौजूद मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए ,जिसके बाद बैंक प्रबंधक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर दिया गया।

आज सिविल लाइन पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया ,जिनमें से दो बदमाशों के ऊपर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बदमाशों के पास से लूट के वक्त इस्तेमाल की गई सेंट्रो कार भी पुलिस ने बरामद की है।

बाइट- संजय कुमार (एसएसपी) अरवीन इटावा

Leave a Comment