इटावा : जिले के कोतवाली क्षेत्र के पारस जैन ज्वेलर्स की दुकान पर 2 दिसंबर 2022 को दो महिलाये ज्वेलरी का सामान खरीदने के लिए दुकान पर गई और टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने टप्पेबाज महिलाओं की गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठित कर दिया था वही आज दोनों महिलाओं को गिरफ्तार भी कर लिया और उनके पास से सामान भी बरामद कर लिया गया।
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि पकड़ी गई दोनों महिलाएं कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली हैं। दोनों महिलाएं जिस जनपद में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थी ,वह उस जनपद को छोड़कर अन्य जनपदो में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने चली जाती थी और ऐसा ही इटावा में भी हुआ यहां पर दोनों महिलाओं ने पारस जैन की ज्वेलर्स की दुकान पर टप्पे बाजी की घटना को अंजाम दिया और यहां से सोने की झाल और सोने का अन्य सामान चोरी किया। वही हमारी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया ।इनके पास सोने की झाल के साथ सोने का अन्य सामान था उसको बेचकर इन लोगों ने ₹10500 इकट्ठे किए थे उनको भी बरामद कर लिया गया है। इन महिलाओं के ऊपर कई मामले 420 के दर्ज है और यह महिलाएं 5 बार जेल की सलाखों के पीछे भी जा चुकी है और एक बार फिर जेल की सलाखों के पीछे जाने वाली है।