बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.कल्पलता पाण्डेय के संरक्षण में जी-20 विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री एस एल पाल ( नोडल अधिकारी) ने किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जी- 20 के प्रशिक्षित अम्बेसडर डॉ दिलशाद अन्सारी भारत को जी 20 मिली अध्यक्षता एवं युवाओ के लिए विभिन्न अवसरों के विषय मे विस्तार से बताया । उन्होंने भागीदारी समूह पर चर्चा करते हुए वीमेन 20 और उद्यमिता 20 युवा 20 आदि विषयों के बारे में बताया साथ ही डिजिटल इंडिया,जनधन योजना उज्जवला योजना, हर घर नल से जल जैसी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समावेशित विकास के स्तम्भ के रूप में बताया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित अम्बेसडर डॉ रूबी द्वारा जी 20 में समाहित 19 देशों एवं यूरोपीय संघ की विशेषता बताते हुए यह कहा कि यह संघ विश्व का 85प्रतिशत जी डी पी एवम 75 प्रतिशत से अधिक व्यापार और 60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाला संघ है जो कि स्वयं मे यूनाइटेड नेशन्स की प्रतिछाया है।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त सहायक आचार्य, शैक्षणिक निदेशक डॉ पुष्पा मिश्रा , डॉ अजय चौबे, डॉ प्रियंका सिंह एवं डॉ विनीत सिंह, प्रशिक्षित अम्बेसडर डॉ विजय शंकर पांडे एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ स्मिता त्रिपाठी, सहायक आचार्य समाजशास्त्र विभाग ने किया।1