चोरों ने सूने मकान से पार किया 20 लाख का माल ?

इटावा : जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अशोकनगर में चोरों ने सूने पड़े एक मकान से लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला ,यहां पर रहने वाले मोहन गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार को रात 8:00 बजे परिवार के साथ फिरोजाबाद में शादी समारोह में शामिल होने गए थे हमने अपने घर में सभी गेट पर ताले लगा दिए थे और उसके बाद घर से निकल गए वही देर रात तकरीबन 1:00 बजे हम घर पर पहुंचे तो घर के गेट पर ताला लगा नहीं मिला जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो अंदर के गेट पर भी ताले नहीं मिले और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने हमारे घर से 13 लाख रूपये नगद और 7 से 8 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ने रो-रो कर अपने घर पर हुई लाखों की चोरी के बारे में बताया और कहा कि हमारे पास जो रुपए थे उन रुपए से हम मकान खरीदना चाहते थे लेकिन चोरों ने हमारे घर पर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला हम चाहते हैं कि चोर जल्द गिरफ्तार हो और उनके पास से हमारा सामान बरामद हो। वही एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है चोरों की तलाश के लिए टीम को गठित कर दिया गया है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Comment