बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडेय के मार्गदर्शन व कुलसचिव एस.एल.पाल की अध्यक्षता में व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय बेसिक अकाउंटिंग में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये दस गांवो की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देना है।
उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की निदेशिक शैक्षणिक डा0 पुष्पा मिश्रा, समाजकार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डा0 रूबी, डा0 प्रेमभूषण यादव , डा0 संजीव कुमार , व बेसिक अकाउंटिंग कोर्स की ट्रेनिंग देने आए वाणिज्य विभाग के प्रो0 डा0 नीलमणि त्रिपाठी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन समजकार्य विभाग के छात्र प्रदीप गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन समाज कार्य विभाग की छात्रा शिप्रा श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम की देखरेख में सोनी यादव , तेजस्वी सिंह व समाजकार्य विभाग के अन्य छात्र छात्राए शामिल रहे।इस कार्यक्रम के तहत जीराबस्ती और सलेमपुर गाँव की महिलाओं तथा बालिकाओं ने बेसिक एकाउंटिंग कोर्स सीखने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।