लखनऊ : मुख्य सचिव ने जनपद के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जौनपुर में कलेक्ट्रेट सभागार के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।मुख्य सचिव ने जनपद में विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग एवं मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई सभी सड़कें अच्छी स्थिति में रहें। पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में चैराहों का बहुत ही अच्छा सौंदर्यीकरण कराया गया है। जनपद में एक रंग एवं साइज के बोर्ड लगाए जाए, जिससे नगर की सुंदरता बढ़े और एकरुपता बनी रहे। निराश्रित पशु बाहर न घूमे। जनपद में सामुदायिक शौचालय, मॉडल शौचालय बनायें जाएं।

उन्होंने कहा कि मनरेगा पार्कों में जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों के स्तम्भ बनाया जाए और उस पर उनके जीवन परिचय लिखे जाएं ताकि लोग उनसे प्रेरणा लें। उन्होंने जनपद में खेल महाकुंभ का आयोजन कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे खेल के क्षेत्र में जनपद की प्रतिभा निखरकर सामने आयेगी और खेल मैदान की उपयोगिता बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि जनपद में मनरेगा के अंतर्गत 1740 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान निर्मित कराए जा रहे हैं और प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर लाइटे भी लगाई जा रही है, आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए खेल मैदान का निर्माण कराया गया है, जिसका लाभ प्राप्त हो रहा है।

यह भी अवगत कराया कि जनपद में जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में 5-5 तालाबों को चयनित कर उसे मनरेगा से खुदाई का कार्य कराया गया है प्रत्येक तालाब में लेट एवं आउटलेट का निर्माण कराया गया है सभी तालाबों में राज्य वित्त एवं 14वें वित्त की धनराशि से टैबटेलिंग कराकर तालाब के चारों तरफ 10 फीट का चबूतरा तैयार कराया गया। तालाबों पर एल-1 घास प्रतिस्थापित कर बनाया गया, प्रत्येक तालाब में पीने के लिए पानी तथा सीढ़ियों का भी निर्माण कराया गया है जनपद में कुल 105 तालाबों का निर्माण कराया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि-राजस्व राम अक्षयबर चैहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा0 अंकिता राज, एस.पी. सिटी. डा0 संजय कुमार, एस.पी. ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर.डी. यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]