बलिया –
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी, 2021 के आधार पर विधान सभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा के लिए आज 5 दिसम्बर (शनिवार) को सभी मतदेय स्थल पर तृतीय विशेष अभियान का आयोजन होगा। इसमें जन सामान्य से दावे और आपत्तियां जैसे फार्म-6, 7, 8 व 8ए प्राप्त किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा है कि इस विशेष अभियान दिवस पर समस्त बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें। उच्चाधिकारियों द्वारा भी भ्रमण कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही होगी। उन्होंने अपील की है कि ऐसे सभी पात्र मतदाता, जो 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक से लोग का नाम अगर मतदाता सूची में नहीं है तो इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।