नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में हुवा हंगामा लगे मुर्दाबाद के नारे

बुलंदशहर –

यूपी के बुलंदशहर शिकारपुर नगर पालिका में आयोजित नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा नगर पालिका ईओ मुर्दाबाद चेयरमैन मुर्दाबाद के नारों से गुज उठी बोर्ड की बैठक बोर्ड की बैठक में नगर पालिका चेयरमैन व नगर पालिका ईओ के मध्य हुई नोकझोंक , नोकझोंक के दौरान नगर पालिका ईओ हुए बेहोश नगर पालिका में मचा हड़कंप शिकारपुर नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक नगर के विकास कार्यों के प्रस्तावों को लेकर आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावों को लेकर जमकर हुआ हंगामा नगर पालिका में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान नगर पालिका ईओ नगर पालिका चेयरमैन की नोकझोंक का वीडियो सामने आया है जिसमें नगर पालिका ईओ व नगर पालिका चेयरमैन के बीच जमकर नोकझोंक हो रही है इस नोकझोंक के दौरान नगर पालिका ईओ बेहोश होकर नगर पालिका परिषद में ही गिर जाते है।

बेहोश होने के बाद कुछ लोग नगर पालिका ईओ को उठाकर ले जाते हैं। नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक में कितने प्रस्ताव पास उसको लेकर संशय बना हुआ है ।जब इस संबंध में नगर पालिका से जानकारी प्राप्त की गई तो नगर पालिका से 10 प्रस्ताव पास होने की बात कही गई ।जब इस संबंध में नगर पालिका सभासदों से जानकारी प्राप्त की गई तो बताया गया कि इस बोर्ड की बैठक में तीन प्रस्ताव पास हुए हैं। बोर्ड की कितने प्रस्ताव पास हुए यह सवाल संशय बना हुआ है। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार जितना हंगामा आज की बैठक में हुआ इतना हंगामा अब से पहले किसी बैठक में देखने को नहीं मिला ।क्योंकि इस बार बोर्ड की बैठक में नगर पालिका ईओ वह नगर पालिका चेयरमैन के कार्यों से नगर पालिका परिषद एवं सभासद सफाई कर्मचारी असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने चेयरमैन मुर्दाबाद नगर पालिका ईओ मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रकट किया।

Leave a Comment